भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी.
यह मैच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान 62 रनों से हारा था.
मगर इसी मैच के दौरान एक अलग ही वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
दरअसल, मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन स्टैंड में 'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिखाई दिया.
इस फैन को देख स्टैंड में अलग ही माहौल बन गया और वहां मौजूद सभी भारतीय फैन भी जोश में नारे लगाने लगे.
अन्य दर्शकों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो जमकर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की यह 4 मैचों में दूसरी हार रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से दूसरा मैच जीता.