भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की.
वूमेन्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर अद्भुत नजारा देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारतीय टीम की तस्वीरें क्लिक की, जो ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही थीं.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स कंगारू कप्तान की खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर भारत को 187 रनों की बढ़त हासिल हुई.
फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 261 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला.