कैसी जीभ लपलपाई? विकेटकीपर ने गेंद पकड़ने के लिए न‍िकाले होंठ! VIDEO

कैसी जीभ लपलपाई? विकेटकीपर ने गेंद पकड़ने के लिए न‍िकाले होंठ! VIDEO

Aajtak.in

7 July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स, हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है.

इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 6 जुलाई को कैच पकड़ने के लिए गजब का प्रयास किया.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने हेडिंग्ले टेस्ट में असाधारण सूझबूझ का परिचय देते हुए कैच पकड़ने के लिए होंठों का इस्तेमाल किया. 

कैरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कई यूजर्स ने इस वीड‍ियो को शेयर किया है.

दरअसल, इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के बैट से लगकर गेंद विकेट के पीछे  कैरी के पास चली गई थी.  

इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों में जमकर बवाल देखने को मिला था.

इस टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को स्टम्प आउट के तरीके पर सवाल उठे थे. उन्हें एलेक्स कैरी ने स्टम्प आउट किया था. 

ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच को जीत लेता है तो उसकी एशेज सीरीज में बढ़त अजेय हो जाएगी. कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. 

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ में 43 रनों से जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.