ODI में व‍िजय रथ पर सवार ये टीम, लगातार जीते 14 मैच, क्या टूटेगा वर्ल्ड र‍िकॉर्ड?

24 SEP 2024

Credit: AP, Getty

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने अपने प‍िछले 14 वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI) लगातार जीते हैं. 

वर्तमान में उसने इंग्लैंड पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. उसे अभी 3 और वनडे मैच खेलने हैं. 

16 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में कंगारू टीम ने श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हराया था, तब से यह स‍िलस‍िला जारी है. 

वैसे वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेल‍िया के नाम ही पहले से दर्ज है. 

ऑस्ट्रेल‍िया ने 11 जनवरी 2003 से लेकर 24 मई 2003 के बीच तब लगातार 21 वनडे मैच जीते थे. 

यह वह दौर था जब ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की कमान र‍िकी पोंटिंग संभाल रहे थे. 

वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेल‍िया की महिला टीम के नाम है. 

ज‍िसने 12 मार्च 2018 से लेकर 24 स‍ितंबर 2021 के बीच कुल 21 वनडे मैच जीते थे.