27 साल की उम्र में इस क्रिकेटर का संन्यास, स‍िर में लगी चोट ने खत्म किया कर‍ियर

8 APR 2025

ऑस्ट्रेल‍िया के स्टार क्रिकेटर रहे 27 साल के विल पुकोवस्की ने संन्यास लेने की घोषणा की है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

संन्यास की वजह उनके सिर में लगी चोट रही. उन्होंने कहा-यह बहुत बड़ी निराशा है, जिससे निपटना कठिन है. 

27 वर्षीय पुकोवस्की ने 2021 में एकमात्र टेस्ट टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था. 

उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में टॉप ऑर्डर के ल‍िए लंबे समय तकमुख्य खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था. 

पुकोवस्की का करियर लंबे समय तक कन्कशन की समस्या के कारण छोटा हो गया. उन्हें कई बार क्रिकेट के मैदान में चोट लगी. 

उन्होंने मार्च 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेला था, जब शेफील्ड शील्ड गेम में तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की गेंद लगने के बाद उन्हें गंभीर कंक्नशन हुआ था. 

उन्होंने मार्च 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेला था, जब शेफील्ड शील्ड गेम में तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की गेंद लगने के बाद उन्हें गंभीर कंक्नशन हुआ था. 

व‍िल पुकोवस्की का कर‍ियर 1 टेस्ट मैच, 72 रन 36 प्रथम श्रेणी मैच, 2350 रन 14 ल‍िस्ट ए, 333 रन