24 SEP 2024
Credit: Star Sports, Getty, AP
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद की जनता को चुप करना चाहते हैं और वह इसमें सफल भी रहे.
तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
अब उस मैच के बाद कमिंस ऋषभ पंत के साथ भी ऐसा ही करना चाहते हैं. पंत ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज है जो एक ही सेशन में टेस्ट मैच को तहस-नहस करने और उसका रुख बदलने में सक्षम है.
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने कुछ सीरीज में बड़ा प्रभाव डाला है और हम उसे शांत रखने का प्रयास करेंगे. हर टीम में ऐसे खिलाड़ी होते हैं.
वीडियो
उन्होंने कहा-ऋषभ पंत जैसा कोई खिलाड़ी रिवर्स स्लैप खेल सकता है और यह एक अविश्वसनीय शॉट है, और यह उसकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है.
कमिंस ने पंत के आक्रामक रवैये की तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श से की.
31 वर्षीय कमिंस ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट लेना भी शामिल है.
दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी.