19 Aug 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
बांग्लादेश में पिछले दो महीनों में हुई हिंसा और तख्तापलट के कारण से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन खतरे में है.
ICC वर्ल्ड कप को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह टूर्नामेंट UAE में शिफ्ट किया जा सकता है.
जबकि बांग्लादेश अब भी टूर्नामेंट की मेजबानी बचाने की कोशिश में है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बड़ा बयान दिया.
हीली के बयान ने बांग्लादेश का सिरदर्द बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि तनावपूर्ण माहौल के बीच में बांग्लादेश में क्रिकेट खेला सही नहीं होगा.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने हीली के हवाले से यह बयान लिखा है. उन्होंने लिखा- इस समय वहां (बांग्लादेश) खेलने का सोचना भी मुश्किल है.
उन्होंने लिखा- एक इंसान होने के नाते मुझे (हीली) लगता है कि ऐसा करना (बांग्लादेश में क्रिकेट खेलना) गलत हो सकता है.