‘बेबी डिविलियर्स’ का तूफान, 41 गेंदों में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

12 AUG 2025

डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका ने बल्ले से ऐसा तूफान खड़ा किया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बह गए. 

Photo: X/@cricketcomau

20 ओवरों में प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट पर 218 रन ठोक डाले.  इस विस्फोटक स्कोर के पीछे खड़ा था सिर्फ एक नाम था- डेवाल्ड ब्रेविस.

Photo: X/@cricketcomau

22 साल के ब्रेविस जिन्हें दुनिया ‘बेबी डिविलियर्स’ के नाम से जानती है, उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक जड़ दिया. 

Photo: X/@cricketcomau

यह साउथ अफ्रीका के टी20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 125 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के बरसाए. 

Photo: X/@cricketcomau

ब्रेविस का यह स्कोर अफ्रीका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. 

Photo: X/@cricketcomau

इससे पहले यह रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम था, जिन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे.

Photo: X/@cricketcomau

ब्रेविस का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 इंटरनेशनल में कंगारुओं के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 

Photo: X/@cricketcomau

जिसने भारत के ऋतुराज गायकवाड़ का 2023 में गुवाहाटी में बनाया गया नाबाद 123 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Photo: X/@cricketcomau

ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 125* डेवाल्ड ब्रेविस* – बनाम ऑस्ट्रेलिया, डार्विन 2025 124* शेन वॉटसन* – बनाम भारत, सिडनी 2016 120* ग्लेन मैक्सवेल* – बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड 2024

Photo: X/@cricketcomau

ब्रेविस की इस पारी ने डार्विन में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और क्रिकेट जगत को याद दिला दिया कि साउथ अफ्रीका के पास अगली पीढ़ी का सुपरस्टार तैयार है.

Photo: X/@cricketcomau

VIDEO: X/@cricketcomau

साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 53 रनों से जीत लिया. 219 रनों का पीछा करती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.4 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई.