'10 साल से काम अधूरा...', भारतीय टीम से हार पर छलका ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का दर्द

18 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन का दर्द छलका है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. कंगारू टीम ने आखिरी बार 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी.

इसके बाद लगातार 4 सीरीज (2017, 2018, 2020, 2023) में भारतीय टीम को जीत मिली. इसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है.

इस पर नाथन लायन ने कहा- 10 साल से काम अधूरा पड़ा है, लंबा समय हो गया और मैं जानता हूं कि हम घर पर हालात बदलने के लिए कितने भूखे हैं.

लायन ने कहा- मुझे गलत मत समझना, भारत में सुपरस्टार खिलाड़ियों की भरमार है और उनसे खेलना चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं नतीजे बदलने के लिए बेकरार हूं.

उन्होंने कहा- कोशिश करेंगे कि ट्रॉफी हमारे पास आए. दो साल पहले हम एक अलग टीम थे, अब हम फिर से महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनने की राह पर हैं.

कंगारू टीम के स्टार स्पिनर ने कहा- हम अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं लेकिन उस सफर पर हैं और कमाल का क्रिकेट खेल रहे हैं.'