3 DEC 2024
Credit: BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है.
यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा ओर पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. 6 तारीख को टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 पर शुरू होगा.
इस टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया.
इस वीडियो में दिखा कि कैसे यशस्वी जायसवाल एडिलेड पहुंचने पर एयरपोर्ट पर नो एंट्री में फंस गए.
देखें वीडियो
यह माजरा देख शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल की जमकर खिल्ली उड़ाई, वहीं रोहित भी यशस्वी जायसवाल के पास पहुंचे.
इस पर गिल ने कहा-जब हम पास जाएंगे तभी गेट खुलेगा. इसका आशय था कि यह गेट किसी व्यक्ति के पास जाने पर खुल जाएगा. पर यशस्वी दूसरी ओर खड़े थे.
यह सब देख रोहित शर्मा स्टार बल्लेबाज यशस्वी पर भड़क उठे, और बोले-तुम वहां कैसे पहुंच गए. लेकिन, फिर जैसे-तैसे कर यशस्वी वहां से निकल आए.
ध्यान रहे पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी.
वहीं एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के लिए प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर माथापच्ची करनी होगी.
क्योंकि इस टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं और शुभमन गिल फिट हो चुके हैं.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.