स्टार्क का 'म‍िशन बदलापुर' कम्पलीट, यशस्वी को द‍िखाए एड‍िलेड में तारे

6 DEC 2024 

Credit: Getty, AP, Social Media 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में शुरू हआ. 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'पिंक बॉल टेस्ट' में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. 

यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में स्टार्क की पहली ही गेंद पर प्लैट‍िनम डक ( क‍िसी भी मैच की पहली ही गेंद पर 0 पर आउट) पर पवेल‍ियन लौटे. 

देखें वीडियो 

वहीं जायसवाल को आउट कर स्टार्क ने पर्थ टेस्ट का भी बदला लिया. क्योंकि पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन जायसवाल ने स्टार्क को स्लेज किया था. 

देखें वीडियो 

उस मैच में यशस्वी ने स्टार्क की गेंद फेस करने के बाद कहा था कि आपकी गेंद बहुत ही स्लो आ रही है.

स्टार्क ने जब यशस्वी जायसवाल को पहली ही गेंद पर 0 पर प्लैट‍िनम आउट क‍िया तो ऐसा कारनामा उनके कर‍ियर में तीसरी बार था.

टेस्ट की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा 3 बार बार विकेट लेने वाले खिलाड़ी पेड्रो कॉलिन्स और म‍िचेल स्टार्क हैं. ज‍िन्होंने तीन-तीन बार ऐसे विकेट लिया.

वहीं रिचर्ड हेडली, ज्योफ अर्नोल्ड, कपिल देव और सुरंगा लकमल ने दो-दो बार विकेट लिया.