हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है. यह मैच 3 अक्टूबर को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से होना है.
Credit: Getty/Social Media
इस मुकाबले में मौसम पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान तेज हवा चल सकती है. जबकि तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है.
हालांकि अच्छी बात यह है कि बारिश की संभावना काफी कम है. वैसे अगर बारिश आती है और मैच धुल जाता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
चूंकि टीम इंडिया की वरीयता नेपाल से बेहतर है, इसके चलते ही भारत की सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी.
श्रीलंका में हुए एशिया कप 2023 के दौरान बारिश ने काफी खलल डाला. उस टूर्नामेंट में भारत-नेपाल का मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा था.
मौजूदा एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट मैचों के दौरान भी बारिश का खलल पड़ा था. 21 सितंबर भारत-मलेशिया का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.