10 AUG 2025
Credit: Getty Images
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट अगले महीने की 9 तारीख से शुरू हो रहा है और ये 28 सितंबर तक चलेगा.
Credit: Gtty Images
इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में होगा और इसके मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.
Credit: Gtty Images
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. टीम का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है.
Credit: Gtty Images
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी जगह मिल सकती है.
Credit: Gtty Images
TOI की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर को अब से तीनों फॉर्मेट में सेलेक्ट किया जाएगा.
Credit: Gtty Images
श्रेयस फिलहाल भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन टी20 और टेस्ट टीम में उनकी जगह काफी समय से नहीं बनी है.
Credit: Gtty Images
श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2025 में अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में पहुंचाया था, जहां ये टीम उप-विजेता रही.
Credit: Gtty Images
श्रेयस अय्यर का बल्ले से भी प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में शानदार रहा. श्रेयस ने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 304 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले.
Credit: Gtty Images
श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. श्रेयस ने अब तक 51 टी20I मैचों में 1104 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे.
Credit: Gtty Images
श्रेयस अय्यर यदि एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करते हैं, तो मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी.
Credit: Gtty Images