ज‍ितेश शर्मा ने कैसे काटा जुरेल का पत्ता? कैसे हुई एश‍िया कप की टीम में एंट्री

20 AUG 2025

ज‍ितेश शर्मा को एश‍िया कप के ल‍िए चुनी गई टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम इंड‍िया में जगह मिली. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

संजू सैमसन 15 सदस्यीय टीम में शाम‍िल किए गए फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं. 

Photo: AP

UAE में होने वाले एश‍िया कप में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, प्रस‍िद्ध कृष्णा, वॉश‍िंगटन सुंदर, र‍ियान पराग, यशस्वी जायसवाल, रव‍ि बिश्नोई जैसे ख‍िलाड़‍ियों को जगह नहीं मिली. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान किया. जहां कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, उपकप्तान शुभमन गिल होंगे. 

Photo: Getty

वहीं इस टीम में सबसे बड़ा सवाल है कि आख‍िर ज‍ितेश शर्मा को कैसे ध्रुव जुरेल की जगह मौका मिला. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

जुरेल इंग्लैंड के ख‍िलाफ इस साल हुई टी20 सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शाम‍िल थे. जो भारत की आख‍िरी टी20 सीरीज थी. 

Photo: Instagram/@dhruvjurel

अब समझते हैं कि जुरेल पर ज‍ितेश शर्मा कैसे भारी पड़ गए? उनके चुनने की वजह क्या रही. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

दरअसल, जितेश के लिए आईपीएल 2025 शानदार रहा था. जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 37.29 की औसत से 261 रन बनाए थे. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

वो आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य और उपकप्तान थे, वहीं उन्होंने कई मौकों पर टीम की कमान भी संभाली थी. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

31 साल के ज‍ितेश ने अब-तक अपने आईपीएल करियर के 55 मैचों में सिर्फ 25.41 की औसत से 991 रन बनाए हैं. 

Photo: PTI

जितेश शर्मा ने अब तक 141 टी20 मैच खेले हैं. जहां 127 पारियों में उन्होंने 27.22 के एवरेज और 152.29 के स्ट्राइक रेट से 2,886 रन बनाए हैं. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

जितेश ने इन 141 टी20 मैचों में 99 कैच और 18 स्टम्प भी किए हैं. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

वहीं ध्रुव जुरेल अब तक 56 टी20 मैच मैचों में 784 रन बनाए हैं, उनका औसत 24.50 और स्ट्राइक रेट 141.26 है. 24 साल के जुरेल ने अभी तक टी20 में शतक नहीं लगाया है. 

Photo: Instagram/@dhruvjurel

जुरेल ने 56 टी20 मैचों में 32 कैच और 2 स्टम्प भी किए हैं. 

Photo: Instagram/@dhruvjurel

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 2023 में डेब्यू किया. 

Photo: Instagram/@dhruvjurel

2020 में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे जुरेल ने आईपीएल में अब-तक 42 मैचों में 28.33 की औसत से 680 रन बनाए हैं. 

Photo: Instagram/@dhruvjurel

उन्होंने आईपीएल 2025 के 14 मैचों में 37.00 की औसत से 333 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे.

Photo: Instagram/@dhruvjurel

एश‍िया कप के ल‍िए टीम इंड‍िया: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

एश‍िया कप के ल‍िए स्टैंडबाय प्लेयर्स:  प्रसिद्ध  कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

Photo: Instagram/@dhruvjurel