वैभव को मिले एशिया कप टीम में जगह... इस दिग्गज की चयनकर्ताओं से अपील

18 AUG 2025

Credit: Getty Images

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त (मंगलवार) को होना है, जिसपर फैन्स की निगाहें टिकी हैं.

Credit: Getty Images

एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह के भी इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है.

Credit: Getty Images

एशिया कप के लिए टीम सेलेक्शन से पहले भारत के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत सुर्खियों में आ गए हैं.

Credit: AFP

श्रीकांत ने वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की वकालत की है. श्रीकांत ने कहा कि वैभव को अभी मौका देना चाहिए, ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें तैयार किया जा सके.

Credit: PTI

श्रीकांत ने याद दिलाया कि साल 1989 में उनकी ही कप्तानी में 16 साल के सचिन तेंदुलकर का टेस्ट और ओडीआई डेब्यू हुआ था.

Credit: Getty Images

श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, 'आपको बोल्ड फैसले लेने होंगे. उसे इंतजार मत कराइए. वो छोटा है और उसे परिपक्व होने दो, ऐसी बातें मत कहें. वह पहले से ही परिपक्वता दिखा रहा है. उसका शॉट सेलेक्शन अलग लेवल का है. अगर मैं चीफ सेलेक्टर होता, तो उसे 16 खिलाड़ियों में रखता.'

Credit: PTI

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 252 रन बनाए.

Credit: PTI

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तो उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

Credit: PTI

साथ ही आईपीएल में किसी भारतीय बैटर का ये सबसे तेज शतक रहा. इसके बाद वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के लिए शतक जड़ा.

Credit: PTI

श्रीकांत ने एशिया कप के लिए संभावित टीम पर चर्चा करते हुए कहा कि वो अभिषेक शर्मा को फर्स्ट चॉइस ओपनर के तौर पर चुनेंगे.

Credit: Getty Images

श्रीकांत कहते हैं, 'मेरे मुताबिक संजू सैमसन का खेलना संदिग्ध है. मेरे फर्स्ट चॉइस ओपनर अभिषेक शर्मा हैं. उनके साथ मैं यशस्वी, वैभव या सुदर्शन में से 2 को रखता. अगर मैं सेलेक्टर होता, तो वैभव को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 में जगह जरूर देता.'

Credit: PTI

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और इसका खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है. एशिया कप के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में होंगे.

Credit: PTI