बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंचा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, VIDEO वायरल

3 Sep 2023

फोटो: GETTY IMages/TWITTER

एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिल पाई थी.

अब चहल बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंचे हैं. बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.' वीडियो में युजवेंद्र चहल बाबा बागेश्वर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

कुछ दिन पहले कुलदीप यादव ने भी बागेश्वर बाबा से मुलाकात की थी. कुलदीप एशिया कप में भारतीय टीम का पार्ट हैं.

चहल ने 2021 से लेकर अबतक 18 वनडे इंटरनेशनल में 26.62 की औसत से 29 विकेट लिए हैं.

इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप के लिए चहल की टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाई. 

चहल को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था, 'चहल ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना वास्तव में मुश्किल था, यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं.'