एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर बवाल अभी तक थमा नहीं है और पाकिस्तान अब भी अपने यहां एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है.
PIC: Gettyएशिया कप की मेजबानी पर आखिरी फैसला लेने के लिए ACC के सदस्यों की बैठक दुबई में होने जा रही है.
इस बैठक से पहले पीसीबी चीफ नजम सेठी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. नजम सेठी ने इसके लिए ACC के सदस्य देशों से समर्थन की अपील की है.
नजम सेठी ने कहा, 'यह देखना महत्वपूर्ण है कि एसीसी के बाकी सदस्य एशिया कप को लेकर किस तरह का रुख अपनाते हैं. वह क्या सोचते हैं यह जानना अहम है.'
सेठी ने माना कि बीसीसीआई का वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा है और वह ACC की मीटिंग के दौरान बीसीसीआई सचिव एवं एसीसी अध्यक्ष जय शाह से भी बात करेंगे.
PIC: Gettyबीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने जय शाह के बयान का विरोध जताते हुए वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहने की धमकी दी थी.