नेपाल की सिंगर ने एशिया कप में बांधा समां, पाकिस्तानी गायक ने भी दिखाया जलवा

30 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया. 

एशिया कप 2023 का यह ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान के मुल्तान शहर में खेला गया.

इस ओपनिंग मुकाबले से पहले एशिया कप के लिए एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई.

इस ओपनिंग सेरेमनी में नेपाल की स्टार सिंगर त्रिशला गुरुंग ने अपने गानों से समां बांध दिया.

त्रिशला के अलावा ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी स्टार सिंगर आइमा बेग ने भी अपना जलवा दिखाया.

आइमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ओपनिंग सेरेमनी के कई सारे वीडियो और फोटोज भी शेयर किए हैं.

त्रिशला गुरुंग नेपाल की स्टार सिंगर हैं. उन्होंने भी अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए.