बेटे की बेइज्जती की... अश्व‍िन के रिटायरमेंट पर पिता भड़के, सुनाई खरी-खरी

19 DEC 2024

स्टार स्प‍िनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को ब्रिस्बेन (गाबा) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 

Credit: BCCI, Getty, PTI, ANI, AP

इसके साथ ही दिग्गज स्प‍िनर ने अश्विन ने 14 साल के करियर को अलविदा कह दिया. रिटायरमेंट के समय 38 वर्षीय अश्विन गेंदबाजों और ऑलराउंडर की ICC टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः पांचवीं और तीसरी पोजीशन पर काबिज थे.

वहीं अश्व‍िन अन्ना के नाम से मशहूर इस ऑफ स्प‍िनर ने ऑस्ट्रेल‍िया के बीच सीरीज से रिटायरमेंट ल‍िया तो इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. 

अश्व‍िन के पिता रव‍िचंद्रन ने भी बेटे के अचानक रिटायरमेंट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था. 

हालांकि रविचंद्रन ने अपने आरोप के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि है कि उनका इशारा विदेशी टेस्ट मैचों में अश्विन को लगातार अवसर नहीं मिलने की ओर था. 

रविचंद्रन ने न्यूज18 से कहा- मुझे भी आखिरी समय में उनके संन्यास के बारे में पता चला. संन्यास लेना उनकी इच्छा है. मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता हूं. 

वह बोले- लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह फैसला लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं, केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण ऐसा हुआ हो. 

रविचंद्रन ने कहा कि वह अपने बेटे (अश्व‍िन) के फैसले से सहमत हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा थी कि अश्विन टीम इंड‍िया के लिए खेलना जारी रखें. 

अश्व‍िन रिटायरमेंट के बाद आज (19 द‍िसंबर) चेन्नई पहुंचे, जहां उनका पर‍िवार ने जोरदार स्वागत किया. 

अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में प‍िंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जहां उनको एक विकेट म‍िला था. वहीं उन्होंने बल्ले से 22 और 7 रनों का योगदान दिया था.

अश्व‍िन का रिटायरमेंट स्पीच