LSG का बैंड बजाने वाले आशुतोष को आया 'गुरुजी' का कॉल, VIDEO जीत लेगा दिल

25 MAR 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मैच में सोमवार (24 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media 

विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था.

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. 

उन्होंने आख‍िरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटकर रख दिया और रोमांचक जीत दिला दी.

उनको प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब भी मिला. वह इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे थे. 

दिल्ली ने आशुतोष को इस बार 3 करोड़ 80 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. वह प‍िछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. 

आशुतोष ने मैच के बाद कहा, ‘विपराज ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. मैंने उसे शॉट मारते रहने की सलाह दी. वह दबाव में शांत बना रहा.'

साथ ही आशुतोष ने कहा,'मैं अपनी इस पारी को मेरे गुरु शिखर (धवन) पाजी को समर्पित करता हूं.’

इस दौरान आशुतोष के पास श‍िखर धवन का वीडियो कॉल भी आया, जहां वह उनसे बातचीत करते दिखे. 

VIDEO