कोहली के दुश्मन को हरियाणवी ने जमकर धोया... कर दी चौके- छक्‍कों की बौछार

01 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

IPL 2023 के एक मुकाबले के दौरान मैदान पर ही विराट कोहली से अफगानिस्तानी तेज गेंजबाज नवीन उल हक भिड़ गए थे.

हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नवीन ने कोहली से दोस्ती भी कर ली थी. ऐसे में दोनों की दुश्मनी भी खत्म हो गई है.

मगर अब नवीन की गेंदबाजी पर हरियाणा के खिलाड़ी आर्यन लाकड़ा ने जमकर धुलाई की और चौके- छक्‍कों की बौछार करते हुए टीम को जीत दिलाई.

दरअसल, हरियाणा में जन्‍में 22 साल के आर्यन UAE टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली. 

अफगान टीम 19.5 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई. यूएई के तेज गेंदबाज अली नासिर ने 4 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

UAE की पारी का आखिरी ओवर नवीन ने किया था. इस ओवर में लगातार बॉल पर चौका और छक्‍का जड़कर आर्यन ने 14 रन बटौरे थे.