'यही मेरी सच्चाई...', लड़के से क्यों बन गया लड़की? क्रिकेटर ने किया खुलासा

1 MAR 2025

टीम इंड‍िया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ उर्फ अनाया बांगड़ जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बन चुके हैं. 

Credit: Instagram 

उन्होंने साल 2023 में HRT  (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी. हाल में उन्होंने बताया था वह अप्रैल में भारत आएंगे. 

इसी बीच आर्यन उर्फ अनाया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया. 

आर्यन उर्फ अनाया उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वूमेन्स क्रिकेट के ल‍िए ट्रांज‍िशन (बदलाव) किया है. 

इस पर उन्होंने कहा- सच बोलूं... अगर सिर्फ क्रिकेट खेलना होता तो लड़का रहना ज्यादा ईजी (आसान) नहीं होता? ना कोई बैन का र‍िस्क, ना किसी की कोई बकवास सुननी पड़ती. 

वह यहीं नहीं रुके और कहा- क्रिकेट मेरी लाइफ का एक पार्ट है, पर अपनी असली ज‍िंदगी जीना उससे भी बड़ा है. 

इस दौरान उन्होंने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया और कहा- इसल‍िए अगली बार सोचना, क्योंकि कोई स‍िर्फ एक गेम के ल‍िए इतना बड़ा न‍िर्णय लेगा... नहीं ना? 

आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है. 

संजय बांगड़ टीम इंड‍िया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.  52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.

वहीं आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. 

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.

VIDEO