9 Aug 2025
Credit: instagram/@anayabangar
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना जेंडर चेज करा लिया था.
Credit: instagram/@anayabangar
इसके बाद वो आर्यन से अनाया बन गए थे. अब अनाया नाम ही उनकी नई पहचान बन चुका है.
Credit: instagram/@anayabangar
आर्यन ऊर्फ अनाया बांगड़ अब फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. अनाया के इंस्टाग्राम पर करीब 3.90 लाख फॉलोअर्स हैं.
Credit: instagram/@anayabangar
अब अनाया बांगड़ ने 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई अथर्व बांगड़ को राखी बांधी है.
Credit: instagram/@anayabangar
अनाया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह सिर्फ राखी बांधना नहीं है, बल्कि सालों का प्यार, हंसी-मजाक और भाई-बहन की अनगिनत नोक-झोंक जुड़ी हुई है.'
Credit: instagram/@anayabangar
अनाया में तब्दील हुए आर्यन कुछ समय पहले तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर में थे. इंग्लैंड में ही उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) कराई.
Credit: instagram/@anayabangar
अपने पिता की तरह आर्यन भी एक क्रिकेटर हैं. आर्यन ने मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. फिर उन्होंने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया.
Credit: instagram/@anayabangar
साल 2019 में आर्यन ने कूच बिहार ट्रॉफी में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था. तब उन्होंने पांच मैचों में 300 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. आर्यन ने 20 विकेट भी लिए.
Credit: instagram/@anayabangar
आर्यन ऊर्फ अनाया बांगड़ का सपना भारतीय महिला टीम के लिए खेलना है, जो फिलहाल संभव नहीं दिखता.
Credit: instagram/@anayabangar
ICC के नियमानुसार ट्रांसवुमन एथलीट्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की इजाजत नहीं है. ICC ने नवंबर 2023 में इसे लेकर फैसला लिया था.
Credit: instagram/@anayabangar