IPL में रिटेन नहीं होने पर बुरी तरह भड़का ये तेज गेंदबाज, इस तरह निकाला गुस्सा

9 NOV 2024

Credit: BCCI, AFP, PTI

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले र‍िलीज कर दिया.

अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2019 के लिए महज 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. फ‍िर 2022 में उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया. 

अर्शदीप के प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस बार भी टीम में रिटेन किए जाएंगे. 

लेकिन अब अर्शदीप की हाल‍िया सोशल मीडिया एक्ट‍िविटी देखी जाए तो समझ आता है कि पंजाब किंग्स और अर्शदीप के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

अर्शदीप अब पंजाब किंग्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स से जुड़े पोस्ट ड‍िलीट कर दिए हैं.

पंजाब किंग्स के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर पीयूष चावला हैं , जिन्होंने 2008-13 तक 87 मैचों में 26.63 की औसत से 4/17 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के साथ 84 विकेट लिए थे.

हालांकि पंजाब की टीम अब भी अर्शदीप को फॉलो कर रही है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि RTM (राइट टू मैच) कार्ड यूज कर इस युवा ख‍िलाड़ी को अपनी टीम में वापस ला सकती है. 

अर्शदीप ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 65 मैचों में 76 विकेट हास‍िल किए हैं. 

पंजाब की टीम ने आईपीएल में अपनी टीम में केवल शशांक सिंह (5 करोड़ 50 लाख) और प्रभस‍िमरन सिंह (4 करोड़) में रिटेन किया है.