पंजाब किंग्स के ख‍िलाड़ी की इस रिकॉर्डबुक में एंट्री, 12 साल पुराना कीर्तिमान चकनाचूर 

19 APR 2024 

पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 अप्रैल का बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से मात दी.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

बारिश के कारण इस मुकाबले को घटाकर 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए, ज‍िसकी बदौलत आरसीबी ने नौ विकेट पर 95 रन बनाए. 

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी गेंदबाजी पंजाब को को 12.1 ओवर में टारगेट हासिल करने से नहीं रोक पाई. 

नेहल वढेरा ने पंजाब के लिए 19 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली और अपनी टीम को जीत द‍िला दी. 

इस मुकाबले में पंजाब गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. चहल ने 3 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट लिए. 

वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं मार्को जानसेन ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. 

अर्शदीप ने मुकाबले में पहले फिल साल्ट का विकेट लेकर PBKS के लिए रिकॉर्ड बनाया, फ‍िर उन्होंने विराट कोहली को भी आउट किया. 

अर्शदीप सिंह ने इस दौरान पीयूष चावला के 12 साल रिकॉर्ड को तोड़ा. चावला 2008 से 2013 के बीच पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के ल‍िए खेले थे. 

चावला ने इस दौरान पंजाब के ल‍िए 87 मैच खेलते हुए 7.52 के इकोनॉमी रेट से 84 विकेट हास‍िल किए थे. 

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट 86* - अर्शदीप सिंह 84 - पीयूष चावला 73 - संदीप शर्मा 61 - अक्षर पटेल 58 - मोहम्मद शमी