17 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अर्जुन तेंदुलकर इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए हैं.
लेकिन आधा दर्जन मुकाबले खेलने के बाद भी अर्जुन तेंदुलकर को इस आईपीएल में मौका नहीं मिला है.
ऐसे में यह देखना होगा कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम उनको मौका कब देगी.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के हाथों में है.
वहीं मुंबई के नवोदित गेंदबाजों में विघ्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार को मौका दिया और वो चले हैं. सत्यनारायण राजू उतने कारगर साबित नहीं हुए.
ऐसे में इस बात की संभावना है कि अर्जुन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कभी मौका दिया जा सकता है. पर फिलहाल तो ऐसा मुश्किल लग रहा है.
अर्जुन को इस बार भी मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.
25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया.
उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.
अर्जुन आईपीएल के 2024 सीजन में भी टीम में शामिल थे, जहां उनको महज एक मुकाबला खेलने को मिला था.
अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 17 फर्स्ट क्लास मैच, 37 विकेट, 532 रन 18 लिस्ट ए मैच, 25 विकेट, 102 रन 24 टी20, 27 विकेट, 119 रन