10 APR 2024
Credit: Getty, IPL, PTI
IPL 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 3 मैच हारने के बाद अब विनिग ट्रैक पर वापस लौटी है.
7 अप्रैल को हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से मात दी. इस तरह मुंबई ने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं.
बहरहाल, मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला 11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी.
इस दौरान एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर मुंबई की टीम अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन में खेलने का मौका कब देगी? जबकि क्वेना मफाका जैसे गेंदबाजों को मुंबई की टीम मौका दे चुकी है.
मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर नेट प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं.
mumbaiindians_1712724362_3342895394554123050_488476647
mumbaiindians_1712724362_3342895394554123050_488476647
इसमें मुंबई टीम के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा अर्जुन और दूसरे गेंदबाजों को सिखा रहे हैं कि कैसे स्टम्प पर गेंद हिट करते हैं.
मलिंगा मुंबई के गेंदबाजों को यॉर्कर फेंकने की टेक्निक समझाते हुए नजर आए. उन्होंने खुद भी गेंदें फेंकी.
आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने कुल 92 रन बनाए थे. तेंदुलकर आईपीएल में कुत्ते के काटने के बाद टूर्नामेंट से बाहर रहे थे.
अर्जुन ने 16 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए दिए थे.