08 April 2023
By: Aajtak Sports
'भले इम्पैक्ट प्लेयर ही खिला लो', अर्जुन तेंदुलकर के लिए फैन्स की मुंबई इंडियंस से अपील
Getty, MI and Social Media
IPL 2023 सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच होना है.
Getty, MI and Social Media
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा, जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
Getty, MI and Social Media
मैच को लेकर फैन्स के मन में जोश काफी बढ़ गया है और सभी अब अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू भी चाहते हैं
Getty, MI and Social Media
मैच से पहले MI ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की फोटो शेयर की, जिसमें वो बॉलिंग करते दिख रहे
Getty, MI and Social Media
मुंबई फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा, 'अर्जुन को बस लक्ष्य ही दिखता है.' इस पोस्ट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई
Getty, MI and Social Media
MI से अपील करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया- कम से कम उसे इम्पैक्ट प्लेयर ही मैच खिला लो?
Getty, MI and Social Media
बता दें कि 23 साल के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर दो आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं
Getty, MI and Social Media
मगर अब तक अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं
ये भी देखें
साई सुदर्शन ने IPL में रच दिया इतिहास... सचिन तेंदुलकर भी पीछे छूटे
धवन ने रिश्ता किया कन्फर्म, आयरिश गर्लफ्रेंड संग शेयर की Photo
कोहली ने पत्नी अनुष्का पर लुटाया प्यार... बर्थडे पर लिखा ये मैसेज
'ये मेरा ग्राउंड है...', कोहली ने जीत के बाद राहुल को चिढ़ाया, VIDEO