16 Aprl 2023
By: Aajtak Sports
2 साल बाद अर्जुन तेंदुलकर का सपना पूरा, IPL में किया डेब्यू
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे के लिए खुशियां लाया है
Getty and Social Media
मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में डेब्यू कर लिया है
Photo: IPL
23 साल के अर्जुन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच (16 अप्रैल) में खेलने का मौका मिला
Getty and Social Media
अर्जुन को दो साल बाद डेब्यू का मौका मिला है. मुंबई ने सबसे पहले उन्हें 2021 सीजन में 20 लाख में खरीदा था
Getty and Social Media
इसके बाद मुंबई टीम ने 2022 सीजन में अर्जुन को 30 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था
Getty and Social Media
दोनों सीजन में अर्जुन को मौका नहीं मिला. मगर इस बार चांस मिला और रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी
Getty and Social Media
2023 सीजन की नीलामी में मुंबई टीम ने अर्जुन को 30 लाख रुपये बोली लगाकर टीम में शामिल किया है
Getty and Social Media
तेज गेंदबाज अर्जुन ने पिछले 5 घरेलू मैचों में 8 विकेट लिए हैं. साथ ही बैटिंग में 102 रन भी बनाए थे
ये भी देखें
IPL में गरजा बल्ला, फिर भी हाथ लगेगी निराशा... इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', दिग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...
महिला ड्राइवर ने स्टेडियम के बाहर फैन्स पर दौड़ाई कार... LIVE मैच के दौरान हादसा, VIDEO
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री