14 AUG 2025
अर्जुन तेंदुलकर अब अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. उनकी सगाई सानिया चंडोक से हो गई है.
Photo: ITG
सानिया की फैमिली का इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल है और आइसक्रीम कंपनी भी है. वह मुंबई के बड़े घरानों से ताल्लुक रखती हैं. सानिया चंडोक बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.
Photo: instagram/@SaraTendulkar
वहीं सनिया चंडोक के होने वाले पति अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो वो अब तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं.
Photo: PTI
अर्जुन तेंदुलकर 2021 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. 2020 की आईपीएल नीलामी में मुंबई ने उनको 20 लाख रुपए की कीमत में पहली बार शामिल किया था.
Photo: PTI
अर्जुन लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्ले से भी रन बना सकते हैं.
Photo: PTI
घरेलू क्रिकेट में वह गोवा के लिए खेलते हैं. IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें फिर से 30 लाख रुपये में खरीदा.
Photo: PTI
25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया.
Photo: PTI
उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.
Photo: PTI
अर्जुन आईपीएल के 2024 सीजन में भी टीम में शामिल थे, जहां उनको महज एक मुकाबला खेलने को मिला था. आईपीएल 2025 में अर्जुन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मि
Photo: PTI
अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 17 फर्स्ट क्लास मैच, 37 विकेट, 532 रन 18 लिस्ट ए मैच, 25 विकेट, 102 रन 24 टी20, 27 विकेट, 119 रन
Photo: PTI