66 की उम्र में अर्जुन तेंदुलकर के गुरु ने मैदान में दिखाया जौहर, लगाए जोरदार शॉट, VIDEO

2 June 2024

Credit: BCCI/IPL/instagram

आईपीएल 2024 में अर्जुन तेंदुलकर को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीच मैच में ही इंजर्ड हो गए थे.

अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए उस मैच में 2.2 ओवर (14 गेंद) फेंकते हुए 22 रन दिए. उनकी मांसपेशी में अचानक ख‍िंचाव आ गया, इस वजह से वह मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए थे.

अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में योगराज सिंह का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.

66 साल के योगराज सिंह अब भी पूरी तरह फिट हैं और वो क्रिकेटर्स को कोचिंग देते हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. योगराज सिंह बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. योगराज बैटिंग के दौरान धांसू शॉट भी लगाते हैं.

योगराज ने खुद ये वीडियो शेयर किया था. योगराज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '70 साल का हो गया हूं लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार अभी भी जवान है.'

योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था. 

योगराज के बेटे युवराज ने भारत के लिए धूम मचा दी थी. युवराज ने 40 टेस्ट, 304 एकदिवसीय और 58 टी20 मैचों में भाग लिया.

युवराज 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे विश्व 2011 में विजयी भारतीय टीम का पार्ट रहे.