सगाई से पहले सानिया संग दुबई घूमने गए थे अर्जुन! सारा तेंदुलकर का पोस्ट वायरल

14 Aug 2025

Credit: Getty Images

महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है.

Photo: ITG

अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. घई परिवार मुंबई का मशहूर कारोबारी परिवार है.

Photo: instagram/@mrpaws.in

देखा जाए तो सानिया चंडोक की सारा तेंदुलकर से खास बॉन्डिंग रही है, जो अर्जुन की बहन हैं.

Photo: iinstagram/@saratendulkar

सानिया चंडोक संग सारा तेंदुलकर कई मौकों पर तस्वीरें एवं वीडियोज शेयर कर चुकी है.

Photo: iinstagram/@saratendulkar

मार्च में एक शादी समारोह से जुड़ी तस्वीरें सारा ने शेयर की थीं. इस दौरान सानिया भी उनके साथ थीं.

Photo: iinstagram/@saratendulkar

इस साल सानिया और सारा दुबई की यात्रा पर भी गए थे. 10 जून को सारा ने दुबई ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं. 

Photo: iinstagram/@saratendulkar

खास बात यह है कि सारा और सानिया के साथ ही अर्जुन भी तब दुबई की यात्रा पर गए थे. सारा का वो 10 जून वाला पोस्ट वायरल हो रहा है.

Photo: iinstagram/@saratendulkar

दुबई ट्रिप की एक तस्वीर में सारा तेंदुलकर और सानिया चंडोक एक साथ दिखाई दे रही हैं.

Photo: iinstagram/@saratendulkar

वहीं दूसरी तस्वीर में सारा के साथ अर्जुन तेंदुलकर हैं. दोनों ही तस्वीर में सारा ने सेम कपड़े पहने हैं, 

Photo: iinstagram/@saratendulkar

अर्जुन तेंदुलकर इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट हैं. अर्जुन ने अब तक 5 आईपीएल मैचों में 3 विकेट लिए हैं. साथ ही 13 रन बनाए हैं.

Photo: PTI

बाएं हाथ के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है.

Photo: Getty Images

इस दौरान 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर 89 विकेट लिए. साथ ही बल्ले से 753 रन बनाए हैं.

Photo: PTI