स्विंग के सरताज मोहम्मद शमी 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए गए.
मोहम्मद शमी के वीडियो को देख कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी. इनमें इरफान पठान, विराट कोहली, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, शामिल रहे.
शमी भी इस उपलब्धि पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस गर्व वाला पल बताया, साथ ही BCCI समेत तमाम लोगों को थैंक्स कहा.
वहीं शमी ने अर्जुन अवॉर्ड जीतने के बाद एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा. इसमें वो अपनी मां अंजुम आरा के साथ दिखे.
शमी ने लिखा- इस पुरस्कार के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं वास्तव में आभारी हूं.
शमी ने आगे लिखा- यह पुरस्कार मुझे और भी अधिक उत्साह के साथ अपने पैशन को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा. पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
मुझे पूरे ब्रह्मांड में सबसे अच्छे माता-पिता ने मुझे पाला है, मेरा बचपन भी सबसे शानदार रहा है. मैं अपने सभी परिवार के सदस्यों और दोस्तों और फैन्स को समर्थन, प्यार, के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे.
33 साल के शमी अभी टखने चोट से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे. पर अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.