14 May 2025
Credit: Instagram/PTI/Getty
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
कोहली ने 12 मई (सोमवार) को इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी.
कोहली का पोस्ट
कोहली के संन्यास के दो दिन बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी. लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो.'
अनुष्का का पोस्ट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे थे. अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज से प्रार्थना की. प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से पूछा था कि कैसे हो तो इस पर विराट ने कहा था- ठीक ही हैं.
वहीं प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर अनुष्का शर्मा भावुक हो गई थीं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स भी थे.
जीरो मूवी के बाद से अनुष्का ने फिल्म कला में कैमियो रोल प्ले किया. 2018 से वो किसी भी लीड रोल में नहीं दिखीं.
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.