ओलंपिक पर अनुपम खेर किरण बेदी ने वीडियो पोस्ट किया, यूजर बोले, 'डिलीट कर दें प्लीज'

27 JUL 2024

Credit: AP, Getty, Social Media 

पेरिस ओलंप‍िक की शुरुआत आज से हो गई है. ओलंप‍िक सेरेमनी 26 जुलाई को हुई थी. 

इसी बीच अभ‍िनेता अनुपम खेर और किरण बेदी  ने ओलंप‍िक को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया जिस पर वो ट्रोल हो गए. 

दरअसल, इन दोनों ने ही भारतीय रिले टीम के 4*400 को लेकर एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया और फाइनल में पहुंचने की बात कही. 

इसके बाद दोनों का ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर यूजर्स की नजर में आया और वायरल हो गया. 

कुछ लोगों ने जहां पोस्ट पर बधाई दी वहीं कुछ ने कहा यह पोस्ट पुराना है इसे प्लीज डिलीट कर दो. 

हालांकि दोनों ने इस पोस्ट में पेरिस ओलंप‍िक का जिक्र तो नहीं किया, पर फैन्स ने उनको ट्रोल जरूर कर दिया. 

वहीं बाद में एक और पोस्ट कर अनुपम खेर ने लि‍खा- अभी पता चला ये पुराना वीडियो है, पर कोई बात नहीं, इसको कहते हैं व‍िश यू थ‍िंकिंग.

ध्यान रहे पेरिस ओलंप‍िक 11 अगस्त तक चलेंगे, इसमें भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. 27 जुलाई को ओलंप‍िक की शुरुआत हुई.