anupam kiran 2

ओलंपिक पर अनुपम खेर किरण बेदी ने वीडियो पोस्ट किया, यूजर बोले, 'डिलीट कर दें प्लीज'

AT SVG latest 1

27 JUL 2024

Credit: AP, Getty, Social Media 

arjunbabuta 1588433118 2300266175860555940 397644286

पेरिस ओलंप‍िक की शुरुआत आज से हो गई है. ओलंप‍िक सेरेमनी 26 जुलाई को हुई थी. 

anupampkher 1720970687 3412071892226263243 12724703

इसी बीच अभ‍िनेता अनुपम खेर और किरण बेदी  ने ओलंप‍िक को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया जिस पर वो ट्रोल हो गए. 

anupam Kher Old Tweet 1

दरअसल, इन दोनों ने ही भारतीय रिले टीम के 4*400 को लेकर एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया और फाइनल में पहुंचने की बात कही. 

kiran bedi post

इसके बाद दोनों का ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर यूजर्स की नजर में आया और वायरल हो गया. 

anupam Kher Old Tweet

कुछ लोगों ने जहां पोस्ट पर बधाई दी वहीं कुछ ने कहा यह पोस्ट पुराना है इसे प्लीज डिलीट कर दो. 

anupampkher 1720970687 3412071892041652821 12724703

हालांकि दोनों ने इस पोस्ट में पेरिस ओलंप‍िक का जिक्र तो नहीं किया, पर फैन्स ने उनको ट्रोल जरूर कर दिया. 

anupam kher post 2

वहीं बाद में एक और पोस्ट कर अनुपम खेर ने लि‍खा- अभी पता चला ये पुराना वीडियो है, पर कोई बात नहीं, इसको कहते हैं व‍िश यू थ‍िंकिंग.

paris medal3

ध्यान रहे पेरिस ओलंप‍िक 11 अगस्त तक चलेंगे, इसमें भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. 27 जुलाई को ओलंप‍िक की शुरुआत हुई.