अंशुल कम्बोज को आया टीम इंडिया का बुलावा तो भड़के आकाश चोपड़ा, गिल-गंभीर को लपेटा

21 JUL 2025

Credit: AP, Getty

अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. आकाश दीप की फिटनेस भी संदिग्ध बनी हुई है. अंशुल कम्बोज को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

Credit: AP, Getty

पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. खासतौर पर हर्षित राणा को लेकर.

Credit: AP, Getty

कम्बोज ने इंडिया ए के लिए 2 मैचों में 5 विकेट लिए थे और पूरी सीरीज में सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज रहे थे.

Credit: AP, Getty

पहले टीम ने हर्षित राणा को चुना था जबकि अंशुल को नजरअंदाज कर दिया गया था.

Credit: AP, Getty

हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन बाद में आकाश दीप के फिट होते ही उन्हें वापस भेज दिया गया.

Credit: AP, Getty

अब अंशुल को बुलाया गया है लेकिन हर्षित को नहीं, जिससे चयन नीति पर सवाल उठ रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने चयन में स्पष्टता की कमी पर चिंता जताई है.

Credit: AP, Getty

उन्होंने यह भी कहा कि शायद टीम मैनेजमेंट के पास तर्क हों लेकिन वे सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बता रहे.

Credit: AP, Getty