17 May 2025
अनाया बांगड़ अब फिर से चर्चा में हैं, इसकी वजह है उनका हालिया एक इंटरव्यू. जहां उन्होंने कई बातें कीं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
अनाया ने Filmygyan को दिए इस इंटरव्यू में बताया कि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वो चाहती थीं कि उनके पापा संजय बांगड़ उनका सपोर्ट करें,
इस इंटरव्यू में अनाया से वो बात पूछी गई जहां उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था उनके पिता (संजय बांगड़) ने कहा था, कि अब क्रिकेट में कुछ नहीं हो सकता है, इस पर उनका रिएक्शन क्या था.
अनाया ने कहा- हां, मुझे उनका जवाब सुनकर थोड़ी हैरानी हुई थी, क्योंकि उनको इस बात की उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा था कि वो सपोर्ट करेंगे.
पर उन्होंने जब ऐसा कहा तो यह जानकर उनको गहरा झटका था. अनाया यह बात कहते-कहते इमोशनल हो गईं.
उनसे इस दौरान एक और सवाल पूछा गया कि क्या उनकी पिता संजय बांगड़ से बात होती है. इस पर अनाया ने कहा-हां बातचीत होती है.
अनाया से एक और सवाल पूछा गया कि क्या वो अपने पिता संजय बांगड़ से इस बारे में बात करती हैं कि वो किसी भी कैपिसटी में क्रिकेट में वापसी करना चाहती हैं.
इस पर अनाया ने कहा- हां, मेरी बातचीत तो होती है कि मैं क्रिकेट में वापसी चाहती हूं...
क्या वो उनकी वापसी की बात पर पर सपोर्टिव हैं? अनाया ने इस पर तपाक से कहा- मुझे लगता है कि वो इस मसले पर न्यूट्रल पर रहते हैं.
ध्यान रहे पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर लड़की बन चुके हैं.
कभी आर्यन बांगड़ के नाम से जाने वाले संजय बांगड़ के बेटे की नई पहचान अनाया बांगड़ हैं.
आर्यन से अनाया बने क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे ने साल 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी.
18 साल की उम्र में अनाया (आर्यन) ने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला है.
अनाया (आर्यन) ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया, जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. 20 विकेट भी लिए.