सुर्ख लाल लहंगा और कानों में झुमके... लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया का नया लुक

15 AUG 2025

Credit: instagram/@anayabangar

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजर बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना जेंडर चेंज करा लिया था.

Credit: instagram/@anayabangar

आर्यन बांगड़ ने साल 2023 में हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) कराई. इसके बाद उन्होंने अपना नाम अनाया रखा.

Credit: instagram/@anayabangar

आर्यन ऊर्फ अनाया बांगड़ अब सोशल मीडिया सेंसेंशन बन चुके हैं. उनके पोस्ट काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

Credit: instagram/@anayabangar

अब अनाया बांगड़ ने सुर्ख लाल लहंगे में फोटोशूट कराया. अनाया ने इस दौरान कानों में झुमके पहने थे.

Credit: instagram/@anayabangar

यह लुक उन्हें काफी जच रहा था. अनाया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'लहंगा जो मोमेंट्स को यादों में बदल देता है.'

Credit: instagram/@anayabangar

आर्यन ऊर्फ अनाया अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर हैं. आर्यन ने मुंबई के फेमस क्रिकेट क्लब इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेला.

Credit: instagram/@anayabangar

आर्यन ने साल 2019 में कूच बिहार ट्रॉफी में पुडुचेरी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तब आर्यन बांगड़ ने पांच मैच खेलकर 300 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. 

Credit: instagram/@anayabangar

आर्यन ने गेंद से भी जलवा दिखाया और 20 विकेट लिए. फिर जब आर्यन इंग्लैंड गए तो वो लीसेस्टरशायार स्थित हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए खेले.

Credit: instagram/@anayabangar

अनाया में तब्दील हो चुके आर्यन बांगड़ भारतीय महिला टीम के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा नियमों के मुताबिक ऐसा संभव नहीं है.

Credit: instagram/@anayabangar

बता दें कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के नियमानुसार ट्रांसवुमन क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की परमिशन नहीं है.

Credit: instagram/@anayabangar

अनाया बांगड़ के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख 20 हजार से ज्यादा है. वो फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Credit: instagram/@anayabangar