1 AUG 2025
लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगड़ एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में हैं.
Photo:instagram/@anayabangar
उन्होंने अपने ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना दिलकश अंदाज दिखाया और अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाई.
Photo:instagram/@anayabangar
VIDEO
Photo:instagram/@anayabangar
अनाया के इस पोस्ट पर उनके तमाम फैन्स और उनके दोस्तों ने भी प्यार लुटाया.
Photo:instagram/@anayabangar
ध्यान रहे भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ की अब नई पहचान अनाया बांगड़ है.
Photo:instagram/@anayabangar
वह सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही 3 लाख प्लस फॉलोअर्स हैं.
Photo:instagram/@anayabangar
अनाया बांगड़ ने वर्ष 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी.
Photo:instagram/@anayabangar
अनाया (आर्यन) ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला है.
Photo:instagram/@anayabangar
उन्होंने 2019 में नेशनल अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया. जहां 5 मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. 20 विकेट भी लिए.
Photo:instagram/@anayabangar
आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं.
Photo:IPL
संजय बांगड़ टीम इंडिया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. 52 साल के बांगड़ ने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.
Photo:instagram/@ imsanjaybangar