लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया ने बताया अपना ड्रीम, कोहली से मुलाकात को किया याद, VIDEO

23 AUG 2025

Photo: instagram/@anayabangar

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना जेंडर चेंज करा लिया था.

Photo: instagram/@anayabangar

इसके बाद आर्यन ने अपना नाम अनाया रख लिया था. अब अनाया नाम ही उनकी नई पहचान है.

Photo: instagram/@anayabangar

अनाया बांगड़ ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें विराट कोहली टिप्स देते नजर आ रहे हैं.

Photo: instagram/@anayabangar

अनाया ने इस थ्रोबैक वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'उस समय मैं बस एक बच्चा था और विराट से टिप्स लेता था. आज, मैं भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनने के लिए संघर्ष कर रही हूं. मेरा सपना कभी नहीं बदला.'

Photo: instagram/@anayabangar

देखें वीडियो

Credit: instagram/@anayabangar

अनाया का सपना भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना है. लेकिन उनका भारतीय टीम में जगह बनाना फिलहाल संभव नहीं है.

Photo: instagram/@anayabangar

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमानुसार ट्रांस वुमेन क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है. आईसीसी ने नवंबर 2023 में इसे लेकर फैसला लिया था.

Photo: instagram/@anayabangar

अपने पिता की तरह आर्यन ऊर्फ अनाया ने क्रिकेट के खेल को करियर बनाया. आर्यन इस्लाम जिमखाना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो मुंबई का एक फेमस क्लब है.

Photo: instagram/@anayabangar

आर्यन ने आगे चलकर कूच बिहार ट्रॉफी में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था. आर्यन लीसेस्टरशायर स्थित हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं.

Photo: instagram/@anayabangar

आर्यन ऊर्फ अनाया ने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) इंग्लैंड में ही कराई थी. अनाया की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Photo: instagram/@anayabangar