बच्चों के बिना शादी या शादी के बिना बच्चे? अनाया बांगर ने डेट‍िंग पर क‍िए नए खुलासे

27 Aug 2025

लड़के से लड़की बनी अनाया बांगड़ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Photo: Instagram/@anayabangar

हाल ही में अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कंटेन्ट क्रिएटर हर्षा सिरोए के साथ दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram/@anayabangar

दोनों सेलेब्रिटी एक दूसरे से डेटिंग को लेकर सवाल जवाब करती नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो में किए गए कुछ सवालों पर अनाया ने क्या कहा ?

Photo: Instagram/@anayabangar

सवाल में हर्षा ने अनाया से पूछा कि क्या वह अपने से छोटी हाइट वाले किसी को डेट करेंगी ? तो अनाया ने जवाब दिया, नहीं. 

Photo: Instagram/@anayabangar

इसके बाद अनाया ने हर्षा से पूछा कि क्या वह अपनी उम्र से छोटी उम्र वाले किसी को डेट करेंगी ? तो इस पर दोनों ने हां का जवाब दिया. 

Photo: Instagram/@anayabangar

फिर उन्होंने पूछा कि क्या अपने पार्टनर का मोबाइल फोन चेक करना सही है ? तो इस पर एक बार फिर दोनों ने हां कहा. 

Photo: Instagram/@anayabangar

VIDEO

Photo: Instagram/@anayabangar

अनाया की पहचान पहले आर्यन बांगड़ के रूप में थी. उन्होंने साल 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी.

Photo: ITG