27 Aug 2025
लड़के से लड़की बनी अनाया बांगड़ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
हाल ही में अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कंटेन्ट क्रिएटर हर्षा सिरोए के साथ दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
दोनों सेलेब्रिटी एक दूसरे से डेटिंग को लेकर सवाल जवाब करती नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो में किए गए कुछ सवालों पर अनाया ने क्या कहा ?
Photo: Instagram/@anayabangar
सवाल में हर्षा ने अनाया से पूछा कि क्या वह अपने से छोटी हाइट वाले किसी को डेट करेंगी ? तो अनाया ने जवाब दिया, नहीं.
Photo: Instagram/@anayabangar
इसके बाद अनाया ने हर्षा से पूछा कि क्या वह अपनी उम्र से छोटी उम्र वाले किसी को डेट करेंगी ? तो इस पर दोनों ने हां का जवाब दिया.
Photo: Instagram/@anayabangar
फिर उन्होंने पूछा कि क्या अपने पार्टनर का मोबाइल फोन चेक करना सही है ? तो इस पर एक बार फिर दोनों ने हां कहा.
Photo: Instagram/@anayabangar
VIDEO
Photo: Instagram/@anayabangar
अनाया की पहचान पहले आर्यन बांगड़ के रूप में थी. उन्होंने साल 2023 में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी.
Photo: ITG