'तुम्हारे साथ सोना...', लड़के से लड़की बनीं अनाया से पुराने क्रिकेटर की ड‍िमांड, फ‍िर क्या हुआ?

18 APR 2025 

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर लड़की बन चुके हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

कभी आर्यन बांगड़ के नाम से जाने वाले संजय बांगड़ के बेटे की नई पहचान अनाया बांगड़ हैं. 

'लल्लनटॉप' संग एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनको कुछ क्रिकेटर्स ने न्यूड फोटो भेजे थे, वहीं उनको गाल‍ियां दी गईं. 

वहीं इस इंरव्यू में उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा एक दिग्गज क्रिकेटर ने उनके साथ संबंध बनाने की की बात कही थी. 

अनाया ने कहा- और एक इंस्टेंस था, जिसमें मैं इंडिया में थी. ये सब हुआ हॉर्मोन स्टार्ट करने से पहले कि मैं एक बड़े पुराने क्रिकेटर से बात की..

 मैंने कहा मेरा ये सिचुएशन है. यह सुनते ही उसने कहा कि चलो चलते हैं तुम्हारी कार में.. मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं. 

यह सुनकर मैं हक्का-बक्का रह गई.. डर गई. मैं उस क्रिकेट की पहचान  साझा नहीं करना चाहूंगी.

इस इंटरव्यू में अनाया ने 'जेंडर चेंज सर्जरी' के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस प्रोसीजर ने उनके क्रिकेट करियर और अन्य चीजों को बदल दिया. 

इंटरव्यू में अनाया ने समाज में ट्रांस-वूमन के सामने आने वाली चुनौत‍ियों के बारे में भी बात की. उन्होंने साल 2023 में HRT  (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी.