'आजादी से सांस...', अनाया बांगड़ ने भारत-PAK के टकराव पर पर कह दी गहरी बात

10 MAY 2024

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर लड़की बन चुके हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

कभी आर्यन बांगड़ के नाम से जाने वाले संजय बांगड़ के बेटे की नई पहचान अनाया बांगड़ हैं. 

भारत-पाक‍िस्तान के ताजा हालात पर अनाया बांगड़ ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की. जो चर्चा में है. 

अनाया ने ल‍िखा- इंड‍ियन आर्म्ड फोर्स को थैंक्स... जिन्होंने बीती रात उस समय भारतीय शहरों को बचाया जब पूरा देश गहरी नींद में था. 

अनाया यहीं नहीं रुकी और लिखा- आप ही वह कारण हैं, जिसकी वजह से हम आजादी से सांस ले पाते हैं. धन्यवाद, जय हिंद...

ध्यान रहे अनाया ने साल 2023 में HRT  (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी.

18 साल की उम्र में अनाया उर्फ आर्यन ने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला था. 

अनाया उर्फ आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया, जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. 20 विकेट भी लिए.

अनाया के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है. 

संजय बांगड़ टीम इंड‍िया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.  52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.