22 APR 2024
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ की नई पहचान अनाया बांगड़ के रूप में हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
उन्होंने साल 2023 में HRT (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी. हाल में वो अपने एक इंटरव्यू के कारण भी चर्चा में हैं.
अनाया बांगड़ हाल में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान संग मस्ती की. और एक पोस्ट शेयर किया. जहां उन्होंने अपने पुराने फोटो भी शेयर किए.
इस पोस्ट में अनाया ने लिखा- हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था, शुरू से ही दोस्त हैं.
वहीं इस पोस्ट में अनाया ने मुशीर खान को टैग करते हुए लिखा- मिस यू. मुशीर इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के साथ व्यस्त हैं.
मुशीर ने जवाब में इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो कोलॉज शेयर किया, जहां अनाया बांगड़ खान फैमिली के साथ दिख रही हैं.
अनाया के पोस्ट में सरफराज खान के पिता नौशाद खान भी साथ में दिख रहे हैं. इस दौरान सभी क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए.
VIDEO