18 July 2024
Insta/hardik pandya & natasa
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है. पंड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी.
पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है.
नताशा और पंड्या ने इसी साल फरवरी 2024 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. इस तरह दोनों ने 3 तरीके से शादी की थी.
पंड्या-नताशा की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है. इन दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. यह बात पंड्या ने खुद एक इंटरव्यू में विस्तार से बताई थी.
यह मुलाकात ही प्यार में बदल गई. कुछ समय डेट करने के बाद पंड्या और नताशा ने एक जनवरी 2020 को सगाई कर ली और फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए खबर दी.
उस इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा था- पहली बार मैंने उससे (नताशा) नाइट क्लब में बात की. रात एक बजे उसने देखा कि एक व्यक्ति टोपी, चेन और घड़ी पहने हुए है.
इसके बाद हार्दिक ने बताया- पहली मुलाकात में मुझे देखने के बाद नताशा ने सोचा कि कोई अलग ही प्रकार का आदमी आया है.
नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था. वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं.