धोनी के धुरंधर की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव

धोनी के धुरंधर की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव

Aajtak.in

17 June 2023

Credit: Getty/Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था.

अंबति रायडू ने भी फाइनल मुकाबले में 8 गेंदों पर 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

37 साल के रायडू ने आईपीएल जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया था.

अब अंबति रायडू राजनीति में उतर सकते हैं. रायडू ने हाल ही में दो बार आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की है, जो YSRCP के प्रमुख हैं.

जगन की इच्छा है कि कि रायडू YSRCP से अगला चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें विधानसभा या लोकसभा चुनाव में से किसका टिकट मिलेगा.

रायडू यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम से उतारा जा सकता है. वहीं विधानसभाचुनाव लड़ने की स्थिति में वह पोन्नूर या गुंटूर वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं.

अंबति रायडू अब अमेरिका होने जा रही मेजर क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले हैं. एमएलसी में रायडू टेक्सास सुपर किंग्स का प्रतिधिनित्व करेंगे.