7 NOV 2024
Credit: FanCode, Getty
इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने नाम किया.
6 नवंबर को निर्णायक वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया.
लेकिन इस मैच के दौरान अजीबोगरीब घटना घटी. जब अल्जारी जोसेफ फील्ड प्लेसमेंट को देखकर गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए.
देखें वीडियो
अल्जारी जोसेफ की कप्तान शाई होप के साथ कहासुनी हुई. इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में यह घटना घटी, जिसे देख दर्शक हैरान रह गए.
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब इंग्लैंड का स्कोर 10/1 पर था. तब जोसेफ ने स्लिप फील्डर्स की पोजिशनिंग को लेकर निराशा व्यक्त की.
इसके तुरंत बाद, जोसेफ ने 148 किमी/घंटा की तेज बाउंसर से जवाब दिया जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे एक विकेट हासिल हुआ.
हालांकि, यह सफलता भी जोसेफ की हताशा को शांत करने में विफल रही, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गेंदबाज के गुस्से को बाउंड्री रोप पर खड़े होकर शांत करने की कोशिश की.
लेकिन, सैमी की यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि जोसेफ अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए, जिससे वेस्टइंडीज को एक कम खिलाड़ी की मौजूदगी में फील्डिंग करनी पड़ी.