Rohit Sharma wife Ritika1

 'हमेशा मेरी...', रोहित ने पत्नी पर लुटाया प्यार, फैन्स बोले-समझ रहे हो ना

AT SVG latest 1

10 FEB 2024

Credit: Instagram/Social Media

rohit ritika2

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

ritika and rohit

सीरीज के बीच रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में रोहित के साथ उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी दिख रही हैं.

rohit ritika

रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हमेशा मेरी साइड लेती है रीतिका.' रोहित ने इसके साथ ही रेड हार्ट वाली इमोजी भी लगाई.

रोहित के पोस्ट पर फैन्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैन्स ने लिखा कि आप समझ रहे हैं ना कि रोहित ने क्यों ये पोस्ट किया है.

दरअसल हाल में रीत‍िका ने मार्क बाउचर के वीडियो पर रिएक्ट किया था, जिसमें रोहित की कप्तानी को लेकर बाउचर ने कुछ कहा था.

रीतिका ने कमेंट करते हुए लिखा था- इसमें बहुत सारी चीजें गलत हैं. हालांकि वीडियो के साथ यह कमेंट भी डिलीट हो गया है.

IPL 2024 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. मुंबई इंडियंस ने पहले ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स पंड्या को ट्रोल कर रहे हैं. मगर अब टीम के कोच मार्क बाउचर ने इसको लेकर एक बयान दिया.

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh on captaincy 2

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh on captaincy 2

बाउचर ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले को 'क्रिकेट‍िंग डिसीजन' बताया. उन्होंने कहा- हार्दिक को बतौर प्लेयर वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखी.

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh on captaincy

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh on captaincy