allah ghazanfar1ITG 1739341040545

IPL: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, 18 साल का 'मिस्ट्री स्पिनर' बाहर

AT SVG latest 1

12 FEB 2025

Credit: Getty/ACB/BCCI

Shubman Gill Vs PBKS IPL 2024ITG 1735730604485

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 21 मार्च 2025 से होनी है.

surya Hardik ipl 2024 2ITG 1732163087645

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है.

allah ghazanfar3ITG 1739340979482

अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.

nageyalia kharoteITG 1739340989138

गजनफर चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाएंगे. गजनफर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे की अफगानिस्तान की टीम में एंट्री हुई है.

allah ghazanfar2ITG 1739340977857

18 साल के अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.

allah ghazanfar8ITG 1739340987625

ऑफ-स्पिनर गजनफर ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 1 टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले खेले हैं.

allah ghazanfar7ITG 1739340986223

'मिस्ट्री स्पिनर' कहे जाने वाले गजनफर ने टेस्ट में 4 और वनडे इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए हैं. 

allah ghazanfar4ITG 1739340981388

पिछले साल साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की वनडे सीरीज जीत में गजनफर ने अहम भूमिका निभाई थी.

allah ghazanfar6ITG 1739340984650

अल्लाह गजनफर का ये पहला आईपीएल सीजन होता. लेकिन इंजरी के चलते वो इस बार आईपीएल खेलने से वंचित रह गए.