इस 'स्विंग एक्सप्रेस' ने काटा गदर, बांग्लादेश सीरीज में मिलेगा मौका!

8 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में भाग ले रहे हैं.

तेज गेंदबाज आकाश दीप भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए का हिस्सा हैं. इंडिया-बी के खिलाफ मैच में आकाश ने धांसू प्रदर्शन किया.

आकाश दीप ने दूसरी पारी में 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए. आकाश की तूफानी गेंदबाजी के चलते इंडिया-बी सिर्फ 184 रन बना सकी, जिससे इंडिया-A को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आकाश दीप ने पहली पारी में भी 60 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

इस तरह आकाश दीप ने मैच में कुल नौ विकेट चटकाए. शानदार प्रदर्शन के दम पर आकाश दीप ने बांग्लादेश सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

27 साल के आकाश ने अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है. इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में आकाश ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. हालांकि आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं.

आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट हैं. 

आकाश ने 32 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 116, 42 और 48 विकेट लिए हैं.